कैरियर

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए प्रवेश परीक्षा कालेज स्तर पर आयोजित की जाए : मंडलायुक्त

Advertisement

 

बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आज ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना‘ के अन्तर्गत कमिश्नरी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कोचिंग के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोर्स कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति हेतु किसी ऐसे व्यक्ति का चयन किया जाये जो यूपीएससी अथवा स्टेट लेवल सिविल सर्विसेज का साक्षात्कार दे चुका हो। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षकों की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया जाए तथा ऐसे प्रशिक्षकों को सूचीबद्ध करने को कहा जो एक से अधिक विषयों का विशेष ज्ञान रखते हो साथ ही NDA/ CDS  कोचिंग हेतु सेना के अधिकारियों से सम्पर्क कर शिक्षण कार्य में सहयोग प्राप्त किया जायें।

उन्होंने कहा कि NEET/JEE  कक्षाओं हेतु जनपद में स्थापित प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के छात्र (जो IIT@NIIT एवं NEET परीक्षा पास कर चुके हो) तथा संस्थानों के शिक्षक जो इस क्षेत्र में विशेष योग्यता रखते हो, का विशेष सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों के चयन कालेज स्तर से ही करके उनको परीक्षा हेतु आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने कहा कि कालेज स्तर पर प्रथम अथवा द्वितीय वर्ष से प्रदान किये जाना चाहिए। इसके लिए क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को रूपरेखा तैयार करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा कालेज स्तर पर आयोजित किया जाए, जिससे पात्र छात्रों को योजना का लाभ उचित ढ़ग से मिल सके और कालेज स्तर पर पढ़ाने के लिए शिक्षकों का सहयोग लिया जाए जो एकडमी के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी रखते हैं इसके साथ छात्रों को विभिन्न परीक्षाओं हेतु जागरूक किया जाए तथा उनको मोटिवेट किया जाए।

मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे ने अध्ययनरत अभ्यर्थियों की ट्रेकिंग किये जाने हेतु वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप विकसित किये जाने के निर्देश दिए, ऐसे छात्र अम्युदय कोचिंग करके जा चुके हैं उनके ट्रेकिंग करने की सुविधा की जाए। इसके लिए प्रत्येक छात्र का डाटा बेस तैयार किया जाए। उन्होंने कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों के व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए कहा कि किसी संस्था द्वारा सभी छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु कोर्स संचालित किया जाये तथा स्मार्ट क्लास की सहायता से अभ्यर्थियों को स्टडी मैटेरियल एवं विशेष विषयों पर वीडियो के माध्यम से किसी विशेषज्ञ द्वारा रुचिकर वीडियो बनवाकर वेबसाइट पर छात्रों हेतु रक्षित की जाए, जिससे छात्रों को किसी विशेष विषय में असुविधा न हो सके।

 

 

उन्होंने कोचिंग में प्रशिक्षकों की नवीन सूची आगामी 15 दिवस में तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों हेतु कैरियर चार्ट बनाते हुये कोचिंग में अध्ययनरत् छात्रों एवं किसी संस्था अथवा विभाग में चयनित छात्रों का डाटाबेस ट्रेकिंग सिस्टम विकसित किया जाये, जिससे कोचिंग की प्रगति की समीक्षा समय-समय पर हो सके एवं कोचिंग की प्रगति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि असफल अभ्यर्थी जो स्टार्टअप के इच्छुक हैं, को बैंक द्वारा लोन प्रदान कर उद्यमशील बनाने हेतु सतत प्रयास किये जायें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  जग प्रवेश, उप निदेशक समाज कल्याण  अजय वीर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी बरेली  मीनाक्षी वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी बदायूं , रामजनम, जिला सूचना अधिकारी , योगेन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य बरेली कालेज, डॉ0 ओ0पी0 राय, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बदायूं ,मो0 रूहेल आजम, केंद्र प्रभारी राजकीय इण्टर कालेज डॉ0 हरमिन्दर सिंह, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान:शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, युवाओं में दिखा उत्साह मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कुल 63.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा काफी उत्साहित दिखे।मीरगंज विधान सभा में लोक सभा का चुनाव सम्पन्न होने के बाद 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई।सिरौली,स्टेशन,तहसील चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है।पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को लेकर समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 4 जून को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।एसडीएम देश दीपक सिंह , तहसीलदार आशीष कुमार सिंह मतदान चलने तक भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे।सामान्य प्रेक्षक मीरगंज पहुँचे। बूथों को घूमफिरकर देखा।और एसडीएम से जानकारी ली।साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए। दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान केंद्र से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।तथा एसडीएम, सीओ , तहसीलदार , थाना प्रभारी से आवश्यक जानकारी ली। ईवीएम खराब होने से कई जगह प्रभावित हुआ मतदान मीरगंज। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र मे मतदान बूथों पर मशीनों मे खामिया मिली है। जिससे कई जगह मतदान प्रभावित रहा है। मीरगंज क्षेत्र में अधिकतर बूथों पर वोटिंग मशीन खराब पाई गई। जिनको काफी समय तक नहीं बदला गया। मतदान केंद्र मीरनगर उर्फ नौगवां,चुरई दलपतपुर,कम्पोजिट विद्यालय 209,कुल्छा किसान जूनियर हाईस्कूल,दिवना बूथ संख्या 355,सिमरिया बड़ी 207,डकिया डाम,चकदहा भगौतीपुर,नरखेडा,जाम में मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। लगभग 1 घंटे तक यह बंद रही, जिसके कारण वोट करने आए लोग घर वापिस जाते हुए दिखाई दिए। हांलाकि मशीन चालू होने के बाद फिर से मतदाता धीरे-धीरे वोटिंग के लिए आने लगे हैं।यहां पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने पहुंचकर ईवीएम में आई खराबी को दूर किया।तब जाकर मतदान शुरु हो सका।

मीरगंज।विधानसभा क्षेत्र के सभी 384 बूथों पर मतदान हुआ।मंगलवार की सुबह 7 बजे से शाम…

1 hour

बीएलओ ने चौधरी कर्मवीर को बना दिया मृतक

मीरगंज। लोकसभा क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर में चौधरी कर्मवीर वोट डालने पहुंचे तो बताया…

1 hour

फोटोग्राफर का कैमरा व अन्य सामान लेकर कार चालक फरार

बहेड़ी। एक प्रोग्राम में फोटोग्राफी करने जा रहे एक युवक का कार चालक कैमरा व…

1 hour

देवरनियां मे मुस्लिम मतदाता घरों से निकले कम,सुने पडे रहे मतदान केन्द्र

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को हुए मतदान के दौरान नगर पंचायत देवरनियां मे…

1 hour

सपा यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव समेत डेढ दर्जन लोग देवरनियां थाने मे रहे नजरबन्द

देवरनियां। बरेली लोकसभा के लिए मंगलवार को मतदान हुआ।‌ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के…

1 hour

नौगंवा घाटमपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

इंस्पेक्टर के समझाने पर ग्रामीणों ने किया मतदान भोजीपुरा। ब्लाक क्षेत्र के गांव नौंगंवा घाटमपुर…

1 hour