कार ने बाइक सवार को रौंदा ,एक की मौत ,एक घायल

SHARE:

बरेली । नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार वाले बाइक सवार को रौंद दिया , जिसके चलते युवक की मौत हो गई , वहीं घटना के वक्त युवक की बाइक पर बैठी युवती भी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों के मुताबिक  बीती रात देवी जागरण से वापस लौटते समय रास्ते में सुबह  सड़क दुर्घटना में मौत हो गई   साथ ही बाइक पर बैठी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।  उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के गांव लदपुरिया निवासी जानकी प्रसाद के 25 वर्षीय बेटे टिंकू की आज सुबह तड़के नवाबगंज थाना क्षेत्र में ज्योरा जयनगर के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बुखारपुर निवासी ओमपाल की बेटी स्वाति गंभीर रूप से घायल हो गई।  टिंकू के परिजनों ने बताया कि टिंकू  जागरण में झांकी सजाने का काम करता था उसके साथ स्वाति  भी यही काम करती थी ।दोनों कल शाम को बहेड़ी में आयोजित एक जागरण में झांकी सजाने के लिए गए थे जहां  सुबह  वापस लौटते समय नवाबगंज के ज्योरा जयनगर में तेजी से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कार चालक को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया  ।मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा ,लेकिन टिंकू की रास्ते में ही मौत हो गई वहीं  जिला अस्पताल के  डॉक्टर ने टिंकू को देखते ही मृत घोषित कर दिया गंभीर रूप से घायल स्वाति को उसके घर वाले निजी अस्पताल ले गए। टिंकू अपने  दो भाइयों में सबसे  छोटा था । नवाबगंज   पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!