ब्रेकिंग न्यूज :कार अनियंत्रित होकर बैगुल नदी में गिरी, चार घायल; एक की हालत गंभीर

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

बरेली। शीशगढ़ के बहेड़ी रोड पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा बैगुल नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को पड़ोस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना अचानक हुई और पुल पर टूटे हिस्से को देखकर लोग दहशत में आ गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर का ध्यान भटकने से कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।

पुलिस ने वाहन को नदी से बाहर निकलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!