गोंडा हादसे में मचा कोहराम, पीएम मोदी और सीएम योगी ने जताया दुख, सहायता राशि की घोषणा
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो के सरयू नहर में गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक आठ वर्षीय बच्ची लापता है, जबकि चार लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।
यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा पुलिया के पास उस समय हुआ जब वाहन असंतुलित होकर नहर में जा गिरा। बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव के निवासी थे और बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे।
हादसे में जिन 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई, उनमें बीना (38), काजल (20), महक (17), रामकरन उर्फ पहलवान (40), ललिता (32), सौम्या (9), शंभू (7), दुर्गा (30), अमित (12), संजू (26), और अंजू वर्मा उर्फ गुड़िया (12) शामिल हैं। सभी शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं।
लापता बच्ची रचना (8) पुत्री ननकन की तलाश में गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन में जुटी है।
हादसे में राम ललन (32), अभिषेक (12), पिंकी कसौंधन (17) और चालक सीतासरन (25) को जीवित बचा लिया गया, जिनका इलाज सीएचसी इटियाथोक में चल रहा है।
हादसे की सूचना पर कमिश्नर शशिभूषण लाल सुशील, डीएम प्रियंका निरंजन, आईजी अमित पाठक और एसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया शोक, आर्थिक सहायता का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को ₹5 लाख और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।
