फतेहगंज पश्चिमी में  झाड़ियों में मिली अज्ञात महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र में हाईवे के पास रबर फैक्ट्री की खाली जमीन पर रविवार दोपहर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने झाड़ियों में शव देखा तो तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मृत महिला की उम्र लगभग 35 साल है। पुलिस का कहना है कि दिखने से वह मानसिक रूप से विक्षिप्त और मांगकर खाने वाली प्रतीत हो रही है। मौके से खाने का डिब्बा और पुरानी पानी की बोतल भी मिली है।

पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर किसी तरह की चोट का निशान नहीं मिला है। मुंह के पास किसी जानवर द्वारा खाए जाने के निशान पाए गए हैं। प्राथमिक अनुमान है कि शव दो से तीन दिन पुराना है।

फॉरेंसिक टीम प्रभारी कपिल सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर जांच की। महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया गया। पुलिस अब महिला की पहचान कराने और मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!