बहेड़ी में चकबंदी लेखपाल का शव संदिग्ध हालात में मिला, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

बरेली। बहेड़ी तहसील में तैनात एक चकबंदी लेखपाल का शव बुधवार दोपहर उनके किराए के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिजनौर जिले के निवासी ईमन चंद (35 वर्ष) पुत्र नंदराम सिंह के रूप में हुई है। वह बहेड़ी तहसील में चकबंदी लेखपाल के पद पर कार्यरत थे और स्थानीय निवासी लोकेश कुमार पुत्र जगविंदर, सिंह गोटिया थाना बहेड़ी के मकान में किराये पर रहते थे।

बुधवार दोपहर करीब 2 बजे जब आसपास के लोगों को कमरे से कोई हलचल न दिखी तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा अंदर से बंद होने पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां ईमन चंद का शव फर्श पर पड़ा मिला।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक पिछले दो-तीन दिनों से कमरे में ही रहकर लगातार शराब पी रहे थे। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच की जा रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!