बरेली। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत जनपद के परम्परागत कारीगरों (भुर्जी समाज) को स्वरोजगार उपलब्ध कराकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चयनित लाभार्थियों को वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरूण कुमार ने कमल चन्द्र ग्राम सिमरावा पो0 नगरिया शेरगढ, बृजनन्दन ग्राम चनेटा पोस्ट धनेटा मीरगंज, अजय कुमार ग्राम मनकरा मीरगंज, हेमराज ग्राम जाफरा पोस्ट गिरधरपुर बहेड़ी, अषोक ग्राम घनघौरा पिपरिया, भोजीपुरा को कुल 05 नग आधुनिक पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन निःशुल्क वितरित की। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय पाल ने दी है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 31