कलेक्ट्रेट में सिविल डिफेंस का 63वां स्थापना दिवस पर  रक्तदान शिविर का आयोजन

SHARE:

बरेली में नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेन्स कॉर्प्स ने अपने 63वें स्थापना दिवस पर मानव सेवा को समर्पित सेवा सप्ताह की शुरुआत की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की सहायता और आपातकालीन स्थितियों में रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना था। स्थापना दिवस के अवसर पर अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने बताया कि इस वर्ष का संदेश मानवता, सेवा और राष्ट्र निर्माण में नागरिक सुरक्षा की भूमिका को और मजबूत करना है।

इस मौके पर रक्तदाताओं  ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मानव सेवा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का भी एक स्वरूप है। सिविल डिफेंस के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनका आदर्श वाक्य ‘सर्व भूत हिते रत’ केवल शब्द नहीं, बल्कि उनका कर्तव्य है, जिसे वे हर परिस्थिति में निभाने का संकल्प रखते हैं।

शिविर में एकत्रित रक्त को जिला अस्पताल और ब्लड बैंकों को सौंपा गया है, ताकि थैलेसीमिया पीड़ितों और दुर्घटना के शिकार गंभीर मरीजों की जान बचाई जा सके। कलेक्ट्रेट में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक, अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

सिविल डिफेंस की इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समाज के प्रति सेवा और संवेदनशीलता ही उनकी सबसे बड़ी पहचान है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!