ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
बरेली ।देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन में रक्तवीर सम्मान से नवाजे गये रामनरायन गुप्ता का अपनी सरजमीं पर पहुंचने पर व्यापारियों ने जोर दार तरीके से अवस्मरणीय स्वागत किया। ढ़ोल तमाड़ों के बजने पर झूमते नाचते और फूलों की बरसात कर, फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। जिससे श्री गुप्ता पूरी तरह से गदगद दिखाई दिए।
और जुलूस के रूप में उन्हें फुलमालाएं पहनाकर कोतवाली गेट तक ले जाया गया। रास्ते में व्यापारियों ने जगह जगह फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। और अंत में सभी को नरायन ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर मिठाइयां वितरित की गईं। यहां बताते चलें कि रक्तवीर सम्मान पाने वाले रामनरायन गुप्ता मीरगंज तहसील क्षेत्र के पहले व्यक्ति बन गये हैं।
जनपद बरेली के मीरगंज तहसील कस्बा के मोहल्ला ललितपुरी के रहने वाले रामनरायन गुप्ता पेशे से सर्राफा व्यवसायी हैं। और वर्तमान में वह मीरगंज नगर के व्यापार मण्डल अध्यक्ष पद पर कई वर्षों से जमे हुए हैं। श्री गुप्ता अपने जीवन काल में हर विषम परिस्थति का मुकाबला करते हुए दूसरों की जिन्दगी बचाने हेतु 64 बार रक्तदान कर अद्वितीय योगदान कर चुके हैं। जिनकी रक्तदान की सैन्च्युरी पार करने की तमन्ना भी है और अंतिम इच्छा मरणोपरांत नेत्र और देह दान करने तक की है। पत्नी गीता गुप्ता भी भाजपा राजनीति में जनपद स्तर पर नेतृत्व करते हुए अपने पति की प्रेरणा से 08 बार और उनका पुत्र ईशु गुप्ता 18 बार रक्तदान कर चुके हैं।
बता दें कि विगत 19 अगस्त को दिल्ली में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के मंच पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा रामनरायन गुप्ता को अपने रक्त का समाज के लिए अद्वितीय योगदान करने पर रक्तवीर सम्मान से सम्मानित किया गया था। वुधबार को वह सम्मान पाकर मीरगंज की सरजमीं पर लौटे तो उनकी पत्नी गीता गुप्ता ने उनका तिलक कर फूलों की माला पहनाई।
मीरगंज नगर में रामनरायन गुप्ता का जगह जगह स्वागत करने वालों में भाजपा नेत्री गीता गुप्ता, रोली भदौरिया, प्रिंसी चौहान, गन्ना समिति चेयरमैन मीरगंज तेजपाल सिंह फौजी, पवन गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, ईशु गुप्ता, कुष गुप्ता,संजय गुप्ता, मोहित गुप्ता, बॉबी गुप्ता, हरिओम गुप्ता, विपिन गुप्ता, मनोज गुप्ता, अंशु गुप्ता, अरविंद गंगवार, कैलाश गगवार, जीशान ंअंसारी, चरनजीत सिंह उर्फ टोनी, रामपाल गुप्ता, दीपक गुप्ता, संजीव गुप्ता समेत तमाम व्यापारी एवं समाज सेवी प्रमुख रहे।




