प्रेमजाल में फंसाकर युवती कर रही युवक को ब्लैकमेल, 80 हजार की मांग

SHARE:

भोजीपुरा। एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर युवक से लगातार रुपये ऐंठ रही है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव बेड़ा निवासी छोटा मावट कान साफ करने का काम करता है। बीते 2 अगस्त को वह सीबीगंज के अटरिया गांव गया था। आरोप है कि रास्ते में एक युवती ने उसे रोककर बुलाया और बहाने से अपने साथ ले गई। युवती ने अपने कान दिखाते हुए इलाज कराने की बात की, जिस पर पीड़ित ने उसे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। तभी युवती ने अपने सहयोगी को मौके पर बुला लिया।

दोनों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी और उसका वीडियो बना लिया। साथ ही उसका आधार कार्ड व अन्य सामान छीन लिया। युवती ने पहले 500 रुपये की मांग की, लेकिन पैसे न होने पर अगले दिन युवक अपने गांव के प्रधान को साथ लेकर पहुंचा। तब युवती ने 1000 रुपये ले लिए, लेकिन सामान वापस नहीं किया।

इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला शुरू हुआ। युवती और उसका साथी युवक को धमकाकर मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा में कान का इलाज करवाने के नाम पर 2500 रुपये और वसूल लिए। अब आरोप है कि आरोपी युवक और प्रधान दोनों पर दबाव बनाकर 80 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। धमकी दी जा रही है कि रकम न देने पर दुष्कर्म और कान फोड़ने जैसे झूठे मुकदमों में फंसा देंगे।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा ने मामले की जांच उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!