बीजेपी सरकार ने केवल जुमला दिया नौकरियां खत्म कर दी,महंगाई से परेशान जनता : राजपाल

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने बरेली में  प्रेस वार्ता में कहा जनपद बरेली में हमारे पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी में मंत्री रहे भगवत शरण गंगवार के सुपुत्र का आकस्मिक निधन हो गया जिसकी वजह से समाजवादी पार्टी की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आज जनपद बरेली आया और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह असीम कष्ट सहने की ताकत दें ।

Advertisement

 

 

 

पूर्व में भी उनके बेटे का निधन हो गया था और यह आखिरी बेटा था उसका भी निधन हो गया उसमें शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए हम लोग पूरी पार्टी संवेदना व्यक्त करने के लिए हम लोग पहुंचे बरेली के लिए अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरी समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता नेता पूरी तैयारी पीडीए पर चर्चा और पीडीए चौपाल लगाकर पूरी तैयारी है।

 

प्रदेश में बेरोजगारी का आलम है जिनकी 25 साल उम्र रही होगी वह 35 साल हो गई उसे नौकरी कौन देगा और बीजेपी सरकार ने केवल जुमला दिया नौकरियां खत्म कर दी सरकारी प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दे रहे हैं ।तो आरक्षण खत्म हो गया और चारों तरफ से टैक्स लगाकर जीएसटी लगाकर नाना प्रकार से लोगों की गाड़ी कमाई से खून पसीने की कमाई से नाना प्रकार के टैक्स लगाए जा रहे हैं।

 

 

सरकार जिस तरीके से और कानून व्यवस्था नाम की चीज है नहीं ।उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से जंगल राज चल रहा है कानून कहां है बलात्कार हो रहा है ।और आप यही आपकी जनपद बरेली में एक कश्यप लेखपाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

 

और बगल में जनपद शाहजहांपुर है जहां पर आसाराम कश्यप की एक अपराधी ने हत्या कर दी गैंगस्टर अपराधी माफिया खुलेआम घूम रहे हैं। कहां है योगी की पुलिस जो कहते हैं कि माफिया प्रदेश छोड़ गए या ऊपर चले गए और जेल चले गए और आज हर तरह से लूट मची है।

 

किसान परेशान है उसको खाद जब लेनी होती तो लाइन में लगना पड़ता है। एजुकेशन तो इतनी महंगी कर दी शिक्षा के लिए उन्होंने जिस तरीके की लड़ाई लड़ी आज और मुलायम सिंह अखिलेश यादव ने महिलाओं की शिक्षा के लिए चालू किया था ।और जब महिलाएं पढ़ जाएंगी तो सब के बच्चे पढ़ जाएंगे ।

 

 

इसी पर उन्होंने कन्या विद्या धन चालू किया था आज भाजपा सरकार में मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर सकते किसान का बेटा पढ़ाई नहीं कर सकता मेडिकल में लाखों रुपए करोड़ों रुपए लग रहे हैं तो बताइए और सब चीज यूनिवर्सिटी या प्राइवेट में दी जा रही है।

 

 

अस्पताल प्राइवेट में दिया जा रहा है इलाज इतना महंगा हो गया कि जो भी अगर बीमार हो गया तो उसको पता पता नहीं इलाज मिलेगा कि नहीं मिलेगा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को आढ़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा जो बोलते तो बहुत है काम कुछ नहीं किया है कोई उनसे पूछेगा डिप्टी सीएम बने घूम रहे एक अस्पताल लखनऊ में नहीं बनवा पाए अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव नेता जी ने लोहिया इंस्टीट्यूट अस्पताल खोला राज नारायण अस्पताल पीजीआई हॉस्पिटल खोला पुलिस भर्ती का पेपर लीक शिक्षकों की भर्ती का मामला रिजल्ट निकाल दिया था।

 

 

आज तक भर्ती नहीं कर पाए अपनी गलती भी गलती हो गई इतने लोगों का आरक्षण घोटाला हो गया उनकी सूची भी निकाल दी आज तक नौकरियां नहीं मिली है प्रदेश की जनता हर तरीके से परेशान है। और 27 में भी जिस तरीके से 24 में अखिलेश यादव की पीडीएफ रणनीति में उत्तर प्रदेश में ही मोदी सरकार योगी सरकार को हराने का काम किया और उत्तर प्रदेश में एक नंबर की पार्टी बनकर निकली है ।शासन सत्ता को हराने के बावजूद शासन सत्ता लगी है ।

 

 

उसके बावजूद भी एक नंबर पर 37 सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है इंडिया गठबंधन ने और 45 सीट इंडिया गठबंधन जीती। पिछला वर्ग को जहां पर चारपाई पर भी बैठने का हक अधिकार नहीं था और सामंत शाही लागू की जा रही है और सामंत शाही हो आप स्वतंत्र थे आज आप पत्रकारों का भी एक सामंत पैदा किया जा रहा है कि पत्रकारों का भी यह सबमिट किया जा रहा है ।

 

 

उत्तर प्रदेश में गुजरात का मेट होगा यहां कोई ठेकेदार है तो गुजरात की कंपनियां काम कर रही है और चैनलों के मालिक नहीं अब तो बड़ी-बड़ी कंपनियां चैनल खरीद ले रही होगा कोई सच्चाई बोल दे तो उस पर मुकदमा हो जाता है जो है यह होली होली का त्यौहार भी सही से नहीं मनाने दे रहे है ।

 

 

ये तो पति पत्नी में भी झगड़ा करा दे हम समाजवादी लोग होली होली और प्रत्येक धर्म का त्यौहार मनाते हैं हैं सभी त्योहारों की परंपराओं हमारी समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव ने लगातार भाईचारे पर ही काम किया और भाई चारे के त्यौहार को भी यह खराब करना चाहते हैं।

 

प्रेसवार्ता में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधान परिषद सदस्य एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राजपाल कश्यप जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप,जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव,मनोहर पटेल,सुरेश गंगवार,अखिलेश पटेल,द्रोण कश्यप, बी डी वर्मा, जुल्फिकार बिट्टू,अनिल पटेल,जितेंद्र श्रीवास्तव,संजीव कश्यप,संदीप मौर्य,हिमांशु कुमार,सम्राट मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!