भाजपा जिला संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, बूथ सशक्तिकरण पर जोर

SHARE:

बरेली।भारतीय जनता पार्टी जिला बरेली की संगठनात्मक बैठक शुक्रवार को सिविल लाइन्स स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने निभाई।

बैठक में आगामी कार्यक्रमों, मतदाता पुनरीक्षण और बूथ समितियों को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का ध्येय गरीब और वंचित वर्ग की आर्थिक व सामाजिक उन्नति के साथ वैभवशाली राष्ट्र का निर्माण करना है।

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती हर कार्यकर्ता की सक्रियता से ही संभव है। बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता की भूमिका अहम है और सभी को संगठनात्मक अभियानों से जोड़ना जरूरी है, ताकि कार्यक्रम सर्वव्यापी और प्रभावी बन सकें।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी बूथ समितियों को सक्रिय करने के लिए शक्ति केंद्र संयोजकों और बूथ स्तर पर नियमित बैठकें की जाएं।

जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा ने संगठन की कार्ययोजना बताते हुए घोषणा की कि जिला पदाधिकारियों की बैठक हर माह के अंतिम बुधवार और मंडल स्तर की बैठक हर माह के अंतिम शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन बैठकों में सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी और इन्हीं बैठकों में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय होगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। साथ ही, अधिक से अधिक नए मतदाता बनवाने और बूथ समितियों को सक्रिय करने पर जोर दें, जिससे संगठन और भी मजबूत हो।

बैठक में जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, डॉ. निर्भय सिंह गुर्जर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, तेजेश्वरी सिंह, नीरेंद्र सिंह राठौर, अजय सक्सेना, अभय चौहान, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, डॉ. नरेंद्र गंगवार, मंजू कोरी, अर्जुन यादव, देवेंद्र सक्सेना, मुकेश राजपूत, अजय अरोरा, यशवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!