भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने आजम खान का वोट देने का अधिकार समाप्त किए जाने की मांग ,

SHARE:

 

सपा नेता आजम खान की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर में उपचुनाव हैं। जिसके बाद भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है तो वही सपा ने आसिम राजा को प्रत्याशी बनाया है लेकिन अब भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने एक पत्र निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी, 37- विधानसभा क्षेत्र रामपुर को लिख कर ये मांग की हैं कि सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने 3 वर्ष के कारावास और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि  आजम खान सजायाफ्ता है लिहाजा चुनाव आयोग के आर पी एक्ट की धारा-16 के अंतर्गत एक अपराधी को वोट देने के अधिकार से वंचित किया गया है, ऐसे में आजम खान का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाए ताकि नियम और कानून का पालन हो सके।

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के मुताबिक उन्होंने  निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी  रामपुर को  एक पत्र लिखा है जिसमें हमने मांग की है कि आरपी एक्ट की धारा-16 के तहत जब किसी मुलजिम को सजा हो जाती है तो उस को वोट देने का अधिकार नहीं होता, तो हमने मांग की है कि आजम खान को रामपुर कोर्ट सजा कर चुकी है तो उस नियम के तहत उनका वोट देने का जो अधिकार है वह खत्म किया जाए उनका वोटर लिस्ट में से नाम काटा जाए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!