राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी। दीपावली के त्योहार को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। बुधवार को फूड इंस्पेक्टर राघवेंद्र प्रताप वर्मा के नेतृत्व में टीम ने कस्बे में मिठाई और डेयरी उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर अचानक छापेमारी की।
अभियान के दौरान टीम ने सब्जी मंडी स्थित अबरार की दुकान से पनीर, रिहान डेयरी से खोया और उनासी रोड स्थित प्रदीप डेयरी से तेजपाल के दूध के दो नमूने जांच के लिए लिए। कुल चार नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
फूड इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर दोषी दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दीपावली के समय मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
अचानक हुई इस छापेमारी से मिठाई कारोबारियों और डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।
कार्रवाई के दौरान तेज बहादुर सिंह और कमलेश कुमार शुक्ला भी टीम में शामिल रहे।
फूड विभाग ने साफ किया है कि त्योहारों के दौरान ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित खाद्य सामग्री मिल सके।
