बरेली। दीपावली से पहले भमोरा पुलिस ने 30.5 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक 17 अक्टूबर को थाना भमोरा पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ग्राम भटोली थाना दातागंज, बदायूं निवासी रोहित पुत्र रामानंद (21 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 30.5 किलो ग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
थाना भमोरा पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 484/25 धारा 5/9-बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त रोहित ने बताया कि वह दीपावली पर बेचने के लिए सस्ते दामों में पटाखे खरीद कर लाया था ताकि अधिक मुनाफा कमा सके। उसने यह भी स्वीकार किया कि उसके पास पटाखा बेचने का कोई लाइसेंस नहीं है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना भमोरा के प्रभारी निरीक्षक सनी चौधरी, उप निरीक्षक संदीप यादव, आरक्षी कुमार गौरव और आरक्षी देशराज शामिल रहे।
हालांकि थाना भमोरा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध पटाखा कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि दीपावली के दौरान इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
