बरेली । आयुष स्पोर्ट्स अकादमी काँट के प्रशिक्षु खिलाड़ी सजल सक्सेना ने 69वीं प्रादेशिक विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेली मंडल की टीम को तीसरा स्थान दिलाने में अहम योगदान दिया। यह प्रतियोगिता आज़मगढ़ में आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेशभर से चुनिंदा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
सजल ने पहले ज़िला स्तर पर शानदार खेल दिखाया और चयनित होकर ज़ोन स्तर तक पहुँचे। वहाँ भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद उन्होंने राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। आज़मगढ़ में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बरेली मंडल की टीम ने मेरठ की मजबूत टीम को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
सजल पिछले दो साल से आयुष स्पोर्ट्स अकादमी में कोच हिमांशु गुप्ता से वॉलीबॉल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। अकादमी के संस्थापक संजीव मिश्रा और कोच हिमांशु गुप्ता ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता सजल की कड़ी मेहनत और लगातार अभ्यास का परिणाम है।
अपनी सफलता पर सजल ने कहा कि यह उपलब्धि उन्हें अपने माता-पिता, कोच और साथी खिलाड़ियों के सहयोग से मिली है।
आयुष स्पोर्ट्स अकादमी काँट में पिछले दो वर्षों से वॉलीबॉल और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहाँ से पहले भी कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। सजल की इस सफलता से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
