शीशगढ़। श्री हनुमान चालीसा सेवा समिति एवं समस्त भक्तगणों के नेतृत्व में शीशगढ़ के रामलीला मैदान में होने जा रहा श्री रुद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा,ज्ञान यज्ञ प्रवचन सत्संग के भव्य आयोजन को लेकर रविवार को कस्वे में नगर यात्रा निकाल कर झण्डा रोहण कर भूमि पूजन किया गया।
आयोजकों ने बताया कि सोमबार से यज्ञशाला का निर्माण शुरू होगा और 8 मई से सुबह-शाम 7 बजे से 11 बजे तक काशी के बिद्वान यगाचार्य कथावाचक के द्वारा क्रमशः यज्ञ और शिवपुराण कथा व्याख्यान किया जायेगा। भूमि पूजन के दौरान राजीव गुप्ता, राजीव सिंह कठेरिया,राजकुमार वर्मा,रामप्रकाश गुप्ता,प्रमोद देवल,धर्म पाल सिंह कठेरिया,महेंद्र हिन्दू,लक्ष्मी नारायण देवल आदि मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 210