भोजीपुरा पुलिस ने जिला बदर को किया गिरफ्तार 

SHARE:

बरेली। भोजीपुरा पुलिस ने जिला बदर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।  वह क्षेत्र में लगातार गोकशी की घटना को अंजाम देने की कोशिश में था।  भोजीपुरा पुलिस जिला बदर  के  अन्य तीन तीन साथियों की तलाश में जुटी है जो  फरार चल रहे है। पुलिस ने जिला बदर  के पास से पशु कटान के उपकरण भी बरामद किये है।गुंडाएक्ट में जिला बदर शातिर अपराधी खुलेआम आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था और पुलिस इससे बेखबर थी। थाना भोजीपुरा के अपराध निरीक्षक सुरेशचंद्र गौतम के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को थाना भोजीपुरा के ग्राम अंबरपुर रिठौरा रोड नहर पटरी से जानवरो के काटने वाले औजारों के साथ गिरफ्तार किया।

Advertisement

 

 

 

 

पकड़ा गया आरोपी थाना भोजीपुरा के ग्राम अंबरपुर का  अफसार खां पुत्र वकील खां  है।  वही उसके तीन अन्य साथी  अभी भी फरार है जिनमें थाना भोजीपुरा के ग्राम रमपुरा माफ़ी निवासी सरफराज उर्फ हऊवा पुत्र मोहम्मद उमर दूसरा आरोपी खस्सी उर्फ मोहम्मद शब्बीर पुत्र फारुख तीसरा आरोपी लईक उर्फ कालिया पुत्र रशीद पुलिस को चकमा देकर फरार हैं। पकड़ा गया आरोपी अफसार खां 5 मार्च से जिला बदर था ,उसके बावजूद आरोपी थाना क्षेत्र में घूम कर अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।  गिरफ्तार बदमाश अफसार के ऊपर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से पशु कटान के उपकरण बरामद कर  आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है ।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!