बरेली।भमोरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई थाना प्रभारी सनी चौधरी के नेतृत्व में की गई।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम ललितपुर निवासी भोला पुत्र बिन्नती अवैध रूप से शराब बनाकर बेचने का काम करता है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से 1 ड्रम 20 लीटर कच्ची शराब, 2.40 लीटर अवैध लहन , एक छोटा सिलेंडर, एक पीपा, प्लास्टिक की नलकी, मय पनारी और भट्टी का सामान बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी भोला अपने घर पर ही शराब बनाकर बेचता था और इससे होने वाली कमाई से अपना घर चलाता था। आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 478/25 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना भमोरा में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना प्रभारी सनी चौधरी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि किसी भी सूरत में अवैध शराब की बिक्री न हो सके।गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई अजीत सिंह, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र कुमार, कांस्टेबल भूषणपाल और कांस्टेबल भूमा शामिल रहे।
