बरेली।
दरअसल, तौकीर रज़ा ने शुक्रवार को इस्लामियां ग्राउंड में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन कानपुर में “आई लव मोहम्मद” को लेकर हुई घटना के विरोध में किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बावजूद इसके, तौकीर रज़ा हर हाल में प्रदर्शन करने की बात कह चुके हैं।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने साफ कहा कि बिना अनुमति कोई भी प्रदर्शन संभव नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी ने नियम तोड़े तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई होगी। जिले में इस समय धारा 123 बीएनएसएस लागू है।
वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि गुरुवार को शहर के व्यस्त इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। इसमें 800 महिला रिक्रूट सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है और किसी भी हालात से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
प्रशासन की सख्ती और पुलिस की तैयारी के बीच अब सबकी निगाहें शुक्रवार को होने वाले इस प्रस्तावित प्रदर्शन पर टिकी हैं।




