आंवला। एक बारात घर में शादी समारोह के दौरान मेहमानों ने ठंडा खाना परोसने का आरोप लगाकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक की मां बचाने आई तो धारदार हथियार से हमला कर उसकी उंगली काट दी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है।कस्बे के मोहल्ला बजरिया नई बस्ती निवासी नूरजहां ने बताया कि शुक्रवार को वह परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी।
Advertisement
खाने के समय उसका बेटा सजाउल हसन खाने के काउंटर पर खाना परोस रहा था। इस दौरान करीब 15 लोग खाना खाने आए और उसके बेटे से ठंडा खाना देने का आरोप लगाने लगे। उन्हें समझाया परंतु वह नहीं माने और उसके बेटे पर हमला कर दिया। उन लोगों ने उसके बेटे को बेरहमी से मारा पीटा। जिससे वह चोटिल हो गया। वह बचाने गई तो उसे भी घायल कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 1