लैपटॉप और एक मोबाइल फ़ोन से बरेली की बिगाड़ी थी फिजा , वबाली पिता पुत्र गिरफ्तार

SHARE:

बरेली। जुमे की नमाज के बाद शहर की फिजा खराब करने के आरोप में पुलिस ने वबाली पिता पुत्र सहित अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन 81 गिरफ्तारी में तीन ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो पश्चिम बंगाल , बिहार के रहने वाले है।

 

बरेली पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद भीड़ की आड़ लेकर पुलिस पर पथराव और पुलिस से हथियार छीनने का दुस्साहस किया था। सीबीगंज पुलिस ने एक सूचना पर दोनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

bareilly-encounter-cbganj-police-fired-two-accused-arrested

 

डॉक्टर नफीस और फरहान को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मौलाना तौकीर रजा का राजदार डॉक्टर नफीस और उसके बेटे फरहान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ले मुताबिक नफीस ने नदीम के साथ मिलकर साजिश के तहत 26 सितंबर को एक व्हाट्सएप कॉल करके प्रदर्शन को ना करने का पत्र जारी किया था बाद में उसका खंडन करके प्रशासन को गुमराह करते हुए बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र कर ली थी। वहीं डॉक्टर नफीस के पुत्र फरहान ने आईएमसी के फेसबुक पेज व अन्य सोशल मीडिया से इस्लामियां ग्राउंड पर भी भीड़ एकत्रित होने की अपील की थी।

पुलिस ने पिता पुत्र पर इन धाराओं में की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर नफीस और उनके पुत्र पर धारा 109(1)(2),118(2),189(5) सहित लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अतिरिक्त कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि डॉक्टर नफीस सहित अब तक 81 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिता पुत्र ने 26 दिसम्बर को मोबाइल और लैपटॉप की मदद से भीड़ को इस्लामियां ग्राउंड पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पहुंचने की अपील की थी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!