मुमताज अली
बरेली। जिले के कोतवाली देवरनियां क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के इंजन और केबिन में भीषण आग लग गई, जिसमें चालक फंस गया और जिंदा जल गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक ट्रक बहेड़ी की ओर से बरेली आ रहा था। बताया जा रहा है कि अज्ञात कारणों से ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ ही पलों में इंजन और केबिन में आग लग गई।
ट्रक चला रहे शिबू कुमार खाटी, पुत्र कृष्ण बहादुर, निवासी जमशेदपुर, झारखंड केबिन में ही फंस गए और मौके पर ही उनकी जलकर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली देवरनियां पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना के बाद ट्रक मालिक और मृतक के परिजनों से पुलिस की बातचीत हुई। परिजनों ने बताया कि शिबू कुमार एक जिम्मेदार और मेहनती इंसान थे, जो अपने परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थे। परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है और घटना की पारदर्शी जांच की अपील की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मार्ग पर तेज रफ्तार और खराब सड़क व्यवस्था भी हादसों का एक बड़ा कारण बन रही है।
#बरेली, #देवरनियां, #सड़कहादसा, #ट्रकड्राइवर, #झारखंड, #शिबूकुमार, #अग्निकांड, #फायरब्रिगेड, #ट्रैफिकदुर्घटना, #मुआवजामांग, #यातायातसुरक्षा, #पुलिसजांच, #उत्तरप्रदेश




