शिक्षक अजय अग्रवाल की मौत, शिक्षकों में शोक की लहर

SHARE:

 बरेली। बीएलओ की ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक की बीमारी के चलते हुई मौत ने शिक्षा विभाग झकझोर दिया। एमबी इंटर कॉलेज में तैनात शिक्षक अजय अग्रवाल का सोमवार देर रात ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें प्रशासन ने  मतगणना प्रपत्र फीडिंग की जिम्मेदारी आईटीआई केंद्र पर दी  गई थी।

जानकारी के अनुसार, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर, गली नंबर 5 के निवासी अजय अग्रवाल की  बीती रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज की पुष्टि की।  परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।उधर, शिक्षकों में गहरा शोक व्याप्त है। कुछ दिन पहले ही बीएलओ ड्यूटी के दौरान सर्वेश गंगवार की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!