Bareilly: रुहेलखंड विश्वविद्यालय और बरेली कॉलेज की खबरें

SHARE:

एमएससी और बीएससी कृषि की काउंसिलिंग आज से

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एमएससी कृषि और बीएससी कृषि ऑनर्स प्रथम वर्ष की काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। एमएससी कृषि एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर, जेनेटिक एंड प्लांट ब्रीडिंग और बीएससी कृषि ऑनर्स की काउंसिलिंग 19 से 25 अगस्त तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पादप विभाग में सभी दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा। इसके अलावा एमएससी बायोइंफॉर्मेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 19 से 25 अगस्त तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग बायोइंफाॅर्मेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल बायोलॉजी विभाग में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी।

बीटेक की खाली सीटों के लिए स्पाट काउंसिलिंग 21 को

बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीटेक की रिक्त सीटों पर स्पाट काउंसिलिंग 21 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विभाग में होगी। बीटेक के कंप्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स और मेकेनिकल इंजीनियरिंग की कुछ सीटें रिक्त हैं।

सीट लॉक के लिए पहुंची आधी छात्राओं तो किया वापस

बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष के प्रवेशित विद्यार्थियों की सीटें अब तक लॉक नहीं हो सकी हैं, जो सीटें लॉक नहीं हुई हैं, उनमें छात्राओं की संख्या अधिक हैं। सोमवार को तीन दिन के अवकाश के बाद सीटें लाॅक हुईं तो काफी संख्या में छात्राएं पहुंच गईं, जिससे काफी परेशानी हुई। बीए में अधिक संख्या में छात्राओं के पहुंचने पर आधी छात्राओं को वापस कर मंगलवार को बुलाया गया, क्योंकि एक दिन में बीए की करीब 100 से 150 सीटें ही लॉक हो पाती हैं। वहीं कॉलेज की ओर से जिन विद्यार्थियों की सीटें लॉक होनी शेष रह गई हैं, उन्हें दोबारा मेसेज भेजकर सीट लॉक कराने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि सीट लॉक न होने पर उनका प्रवेश मान्य नहीं होगा। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की है लेकिन 20 को उर्स की वजह से अवकाश है, ऐसे में सिर्फ 19 अगस्त को एक दिन में शेष सीटें लॉक होना मुश्किल है।

एमएससी पाठ्यक्रमों की पहली ओपन मेरिट जारी

बरेली कॉलेज बरेली ने एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रथम व पहली ओपन मेरिट जारी कर प्रवेश शुरू कर दिए हैं। मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि एमएससी भौतिक विज्ञान का ओपन मेरिट इंडेक्स 162.7 से 134.8, एमएससी जंतु विज्ञान का मेरिट इंडेक्स 163.7 से 145.30 और एमएससी वनस्पति विज्ञान का मेरिट इंडेक्स 159.19 से 146.62 रहा है। मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों और छायाप्रतियों के साथ 19 अगस्त तक संबंधित विभाग में उपस्थित होना होगा। मूल प्रमाण पत्रों की जांच के बाद शाम 6 बजे महाविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर प्रवेश शुल्क जमा करना होगा। किसी भी समस्या के लिए सेमिनार हाल में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!