बरेली : झुमकी गांव जा रहे  करणी सेना के जिलाध्यक्ष राहुल गिरफ्तार ,

SHARE:

बरेली।  शाही थाना क्षेत्र के झुमका गांव में कांवड़िये मुस्लिम बस्ती से गुजरने की जिद करने लगे।  कांवड़ियों का कहना था कि वह मुस्लिम बस्ती से निकलकर हरिद्वार जायेंगे बरना कांवड़ के लिए हरिद्वार नहीं जाकर घर पर रहना पसंद करेंगे।  पुलिस ने कांवड़ियों को यह कहकर समझाने की कोशिश की वह नरेगा मार्ग से चले जाये पर कांवड़िये नहीं माने।  घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस का कहना था कि वह रास्ता 2014 में प्रशासन द्वारा बंद करा दी गई थी पर शिव भक्तों का कहना है जाएंगे तो हम मुस्लिम बस्ती में होते हुए  जायेंगे बरना अपने घर बैठेंगे ।
 प्रशासन को सूचना मिलते ही एसडीएम मीरगंज, सीओ मीरगंज, थाना अध्यक्ष शाही  रोहित शर्मा व दुनका चौकी के इंचार्ज फोर्स सहित दुनकी गांव में पहुंचे।  इसके बाद  गांव के शिव भक्तों को मंदिर पर बुलाया जहां  एसडीएम मीरगंज, सीओ मीरगंज ने गांव वालों को समझाया  कि जिस रास्ते से आप जाना चाहते हो वह रास्ता प्रशासन द्वारा 2014 में बंद की  जा चुकी है अब आप नरेगा वाले रोड से निकलकर कावड़ यात्रा ले जा सकते है।  कांवड़ियों के समर्थन के लिए बरेली से दुनका जा रहे करणी सेना जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह को माहौल ख़राब होने की आशंका के चलते गिरफ्तार कर लिया।  वही पुलिस दुनका में बैरियर लगाकर आने जाने वाले लोगों पर नजर बनाये हुई है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!