बरेली।श्रावण मास के सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण संपन्न होने पर नाथ नगरी सुरक्षा समूह द्वारा शनिवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को “श्रावण प्रहरी सम्मान 2025
समारोह में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी ग्रामीण मुकेश मिश्र, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीओ मीरगंज अजय कुमार, सीओ सिटी आशुतोष शिवम, सीओ संदीप कुमार, एसीएम आलोक कुमार तथा सीओ पंकज श्रीवास्तव सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों को शॉल उड़ाने व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
नाथ नगरी सुरक्षा समूह के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार श्रावण मास में लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के लिए बरेली पहुंचे। भारी भीड़ के बावजूद जिले में कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। इसके पीछे प्रशासन और पुलिस की कड़ी मेहनत, बेहतर प्रबंधन और लगातार निगरानी की अहम भूमिका रही।
खासतौर पर जोगी नवादा क्षेत्र में श्रावण मास को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के प्रयासों की सराहना सिर्फ बरेली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में हुई। यहां संवेदनशील माने जाने वाले मार्गों और धार्मिक स्थलों पर प्रशासन व पुलिस की चौकसी और जनसहयोग की मिसाल पेश की गई।
इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी पुलिस अधिकारियों की ओर से जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अगर जनता की तरफ से सीधे फीडबैक मिलता तो और अच्छा होता। पुलिस और जनता के बीच संवाद कायम हो जाए तो किसी भी समस्या का समाधान और आसानी से किया जा सकता है।
वक्ताओं ने कहा कि सुरक्षा बलों ने चौबीसों घंटे ड्यूटी निभाई और श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग दिया। यातायात व्यवस्था से लेकर मेडिकल सुविधाओं तक, हर स्तर पर प्रशासन और पुलिस की तैयारी अनुकरणीय रही।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओं ने भी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और श्रावण मास की सेवा में जुड़े स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
