Bareilly News:देवरनिया पुलिस ने राहगीरों के बीच किया शरवत वितरण कर  कमाया पुण्य ,

SHARE:

देवरनिया :  बरेली जिले में मंगलवार को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर में गरम हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया। लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए देवरनिया पुलिस के सिपाहियों ने लोगों को मीठा जल वितरित किया। पुलिसकर्मी सुबह से ही थाने के गेट पर पानी में बर्फ तथा चीनी का मिश्रण तैयार कर राहगीरो को ठंडा तथा मीठा पानी वितरित कर रहे थे।

 

जब पुलिसकर्मियों ने राजमार्ग पर चल रहे वाहनों को रोका तो उन्होंने समझा पुलिस कोई चेकिंग कर रही है पुलिसकर्मी ने उन्हें ठंडा शरबत पेश किया वे अचरज में पड़ गए। राहगीरों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।  दुकानदारों ने भी मंगलवार को लगने वाले  बाजार में आने वाले देहात क्षेत्र के लोगों को गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे शरबत का वितरण किया। जिसे पीकर लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली।इस मौके पर एस एस आई, सुभाष कुमार ,ssi मुनेंद्र पाल, ssi विकास यादव, सी तिलक राम , वीरपाल सिंह यादव , सतेंद्र कुमार, आदि स्टाफ मौजूद रहा|

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!