बरेली समाचार

SHARE:

मां गंगा महारानी शोभायात्रा के चारों तरफ सीओ रहेंगे तैनात

बरेली शहर में मंगलवार को निकलने वाली भव्य गंगा महारानी शोभायात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। एसएसपी अनुराग आर्य ने शोभायात्रा के आगे-पीछे और दाएं-बाएं चारों तरफ सीओ को तैनात किया है।  शोभायात्रा का रूट थाना किला क्षेत्र से शुरू होकर कोतवाली होते हुए बारादरी तक जाता है। इस पूरे मार्ग का एसपी सिटी मानुष पारीक ने पुलिस अधिकारियों के साथ गश्त कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था। शोभायात्रा के शांतिपूर्ण और सुरक्षित आयोजन के लिए पांच सीओ, आठ इंस्पेक्टर, 18 दरोगा, 350 मुख्य आरक्षी और आरक्षी समेत बॉक्स फॉर्मेशन में भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही तीन कंपनी पीएसी, एक ड्रोन टीम जो सभी पर पैनी नजर रखेगी। इसी क्रम में जुलूस के आगे-पीछे बाएं-दाएं अलग-अलग सीओ प्रभारी, 31 संवेदनशील जगह पिकेट ड्यूटी, चार संवेदनशील स्थानों पर इंस्पेक्टर की ड्यूटी समेत हर झांकी के साथ जो कांस्टेबल प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है।

उर्स के चलते शहर के कई आज और कल स्कूल बंद

बरेली: आला हजरत के उर्स पर ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए शहर के 14 सीबीएससी स्कूलों ने मंगलवार और बुधवार को स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारुष अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को प्रशासन ने छुट्टी घोषित की है। इसी को देखते हुए कई स्कूलों ने मंगलवार को भी प्ले ग्रुप से 12 वीं कक्षा तक विद्यालय बंद करने की घोषणा की है। पद्मावती अकादमी, जीआरएम स्कूल, सेक्रेड हार्ट, बेदी इंटरनेशनल, थ्री डॉट्स, माधव राव सिंधिया, डीपीएस, अलमा मातेर, जिंगल बेल्स, हांडा पब्लिक स्कूल, साबरी पब्लिक स्कूल, बीबीएल स्कूल में मंगलवार और बुधवार को अवकाश घोषित किया है।

टैक्स जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करेगा नगर निगम

बरेली: नगर निगम के नोटिस देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्या ने सोमवार को टैक्स विभाग के अधिकारियों के साथ संपत्ति कर वसूली की स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाउस टैक्स वसूली में आने वाली दिक्कतों को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। सभी जोन में टैक्स के बड़े बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की बात कही। सीटीओ से कहा कि टैक्स से जुड़ी आपत्तियों के निस्तारण में देरी न हो, टैक्स से जुड़ी शिकायतें निस्तारित होने पर संबंधित को फोन कर इसकी जानकारी फोन पर दी जाए।

बिरयानी दुकानदार ने युवक को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: जंक्शन रोड पर बिरयानी वाले दुकानदार ने सहयोगियों के साथ मिलकर एक युवक की डंडों से पिटाई की। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सुभाषनगर के पटेल विहार कॉलोनी निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि वह शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे घर लौट रहा था। वह जंक्शन रोड पर नौसाद बिरयानी वाले के ठेले पर रुका। सुबह भी नौसाद ने उससे बदसलूकी की थी, जब उसने कारण पूछा तो नौसाद भड़क गया और डंडे से उसके कान पर जोरदार वार कर दिया। नौसाद के साथ उसके नौकरों ने भी हमला कर दिया।

139 हेल्पलाइन नंबर पर यात्री बोला, दूसरा लोको पायलट भेजो

बरेली: बरेली जंक्शन कंट्रोल को 139 हेल्पलाइन नंबर पर रविवार आधी रात अजीब शिकायत मिली। फोन करने वाले यात्री ने कहा कि लोको पायलट को ट्रेन चलानी नहीं आती, कभी तेज करता है तो कभी धीमी। बार-बार झटके लगते हैं। दूसरा पायलट भेजा जाए। शिकायतकर्ता ने न तो ट्रेन का नाम और नंबर बताया और न ही अपनी पहचान उजागर की। जब कंट्रोल पर मौजूद कर्मचारी ने ट्रेन का विवरण पूछना चाहा तो यात्री ने टालते हुए कहा, मेरे नाम से तुम्हें क्या लेना। शिकायत दर्ज करो और समस्या का समाधान कराओ। इतना कहकर उसने फोन काट दिया। जीआरपी जांच में सामने आया कि फोन करने वाला यात्री शराब के नशे में धुत था और लगातार अपनी बात दोहरा रहा था। इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि देर रात लोको पायलट के खिलाफ शिकायत जरूर दर्ज की गई, लेकिन यात्री की पहचान और ट्रेन का विवरण स्पष्ट न होने से असली स्थिति सामने नहीं आ पाई। कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं ताकि शरारती यात्री को चिह्नित किया जा सके।

बरेली: आईवीआरआई में सूकर पालन प्रशिक्षण शुरू

बरेली: आईवीआरआई में पांच दिवसीय सूकर पालन प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया। इसमें ओडिशा के पशु चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रसार शिक्षा की संयुक्त निदेशक डॉ रूपसी तिवारी ने सूकर पालन के महत्व पर प्रकाश डाला। पाठ्यक्रम निदेशक एवं सूकर फार्म प्रभारी डाॅ. अमित कुमार ने क्लासिकल स्वाइन फीवर (सीएसएफ) के बारे में जानकारी दी। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. हरिओम पांडे ने आधुनिक सूकर पालन की विशेषताएं बताईं। एलपीएम अनुभाग प्रभारी डॉ. मुकेश सिंह ने भी विचार रखे। प्रतिभागियों ने अपने-अपने क्षेत्रीय अनुभव साझा किए।

एनईआर ने कई स्टेशनों पर गाड़ियों का ठहराव बढ़ाए

बरेली: पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया है। गोरखपुर मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 15073 सिंगरौली-टनकपुर और 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस का ठहराव करैला स्टेशन पर 16:32 बजे होगा। वहीं 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस करैला रोड स्टेशन पर सुबह 06:56 बजे पहुंचेगी। 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस का ठहराव कृष्ण शिला स्टेशन पर 15:54 बजे और मिर्चाधूरी पर 16:41 बजे और ओबरा डैम स्टेशन पर 17:30 बजे ठहराव होगा। वहीं वापसी में 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस का कृष्ण शिला पर 07:14 बजे, मिर्चाधूरी पर 06:44 बजे और ओबरा डैम पर 06:14 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा दक्षिण भारत की ट्रेनों में भी ठहराव की सुविधा बढ़ाई गई है। 18523 सम्बलपुर/विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस अब पतरातू स्टेशन पर रात 23:16 बजे ठहरेगी। 18524 बनारस-सम्बलपुर/विशाखपट्टणम एक्सप्रेस पतरातू पर 00:33 बजे पहुंचेगी।

सीडीओ ने बरेली की 18 पंचायतों के सचिवों का जवाब तलब किया

बरेली: जनपद बरेली में 1188 ग्राम पंचायतें हैं। जहां केंद्र और राज्य सरकार से विकास कार्यों के लिए प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये की धनराशि जारी की जाती है। इस वित्तीय वर्ष में जिले की 18 ग्राम पंचायतों में इस राशि के उपयोग में लापरवाही बरती गई। बीते दिनों साप्ताहिक समीक्षा में ग्राम पंचायतों में अवशेष बजट होने पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय रहते धनराशि खर्च नहीं करने के चलते गांव में कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं और इससे विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। डीपीआरओ कमल किशोर ने इन ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। सीडीओ देवयानी ने चेतावनी दी है आगामी समीक्षा बैठक में फिर वह ग्राम पंचायातों के बजट की समीक्षा करेंगी। कोई ग्राम पंचायत अगर बजट खर्च करने में डिफाल्टर मिलती है तो सचिव का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन चालान से बचने को नंबर छिपाकर चला रहे वाहन

बरेली: शहर में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से होने वाले ऑनलाइन चालान से बचने के लिए नंबर प्लेट छिपे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस सीज करेगी। एसपी ट्रैफिक ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शहर में सभी चौराहों पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के तहत लगाए गए कैमरों से यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों का ऑनलाइन चालान किया जा रहा है। इस चालान से बचने के लिए चालक वाहन की नंबर प्लेट को किसी न किसी तरीके से छिपा दे रहे हैं। कोई नंबर प्लेट पर काली टेप तो कोई स्टीकर लगा रहा है। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि बैठक कर ऐसे वाहनों को चिह्नित कर उन्हें सीज करने के निर्देश दिए गए हैं। लोग एक दूसरे को देखकर वाहनों के नंबर छिपा रहे हैं।

मुरादाबाद मंडल ने लापरवाही पर तीन रेलकर्मी किए निलंबित

बरेली: मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए तीन रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें दो पीडब्लूआई (पर्मानेंट वे इंस्पेक्टर) समेत एक कीमैन शामिल है। मंडल कार्यालय से इंजीनियरिंग विभाग को 6 अगस्त को स्पष्ट निर्देश मिले थे कि रोजा स्टेशन के पास चटकी पटरी को तुरंत बदला जाए, लेकिन संबंधित कर्मचारियों ने लापरवाही बरती और मरम्मत कार्य को टालते रहे। नतीजतन 14 और 15 अगस्त को कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें उसी क्षतिग्रस्त पटरी से गुजरती रहीं, जिससे हादसे के अंदेशे में यात्रियों की जान का खतरा बना रहा। मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीओएम ने इस मामले की जांच करवाई। जांच में पाया गया कि निर्देशों का पालन नहीं किया गया और क्षतिग्रस्त ट्रैक से ट्रेनों को गुजारकर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया। इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए दो पीडब्ल्यूआई और एक की मैन को जिम्मेदार मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!