उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में दबंगों का आतंक देखने को मिला है। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के बीसलपुर रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक खाद विक्रेता की दुकान में घुसकर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दुकानदार के भाई और भतीजे को बेरहमी से पीटा गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जोगी नवादा निवासी श्रीपाल सिंह पुत्र नरसिंह की बीसलपुर रोड पर खाद की दुकान है। शुक्रवार को जब श्रीपाल दुकान के स्टोर पर थे , तभी हरुनगला निवासी सुरजीत यादव, संदीप यादव, कुलदीप यादव पुत्र शेरसिंह यादव समेत आठ से दस लोग दुकान में घुस आए। आरोप है कि उन्होंने श्रीपाल के भाई बृजपाल सिंह और भतीजे अखिलेश पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के पीछे उधारी के पैसों का विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बृजपाल सिंह ने सुरजीत यादव से 24 हजार रुपये उधारी मांगी थी, जिस पर सुरजीत ने पैसे देने से इंकार कर दिया और धमकी दी कि “ना पैसे दूंगा, ना सामान लेना बंद करूंगा।” इसके बाद वह अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और हमला कर दिया।
मारपीट की यह वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में साफ नजर आई, जिसमें बदमाशों को हथियार लेकर दुकान में घुसते और मारपीट करते देखा जा सकता है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सुरजीत यादव, संदीप यादव, कुलदीप यादव और आठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
