बरेली कॉलेज ने जारी की एमए राजनीति शास्त्र और एमएससी केमेस्ट्री की मेरिट लिस्ट

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली कॉलेज प्रशासन ने एमए राजनीति शास्त्र और एमएससी केमेस्ट्री में प्रवेश के लिए अपनी पहली ओपन मेरिट जारी कर दी है। इन दोनों पाठ्यक्रमों की भी मेरिट हाई गई है। एमए समाजशास्त्र समेत अन्य पाठ्यक्रमों की पहली और एलएलबी की दूसरी मेरिट जल्द जारी की जाएगी।

बरेली कॉलेज में मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रोफेसर वंदना शर्मा के मुताबिक एमए राजनीति शास्त्र का ओपन मेरिट इंडेक्स 153.77 से 135.08 रहा है। इसके अलावा एमएससी रसायन विज्ञान की ओपन मेरिट 186.7 से 140.8 रही है। मेरिट में शामिल विद्यार्थियों के मंगलवार से प्रवेश शुरू हो गए। विद्यार्थियों को 21 अगस्त तक प्रवेश लेने होंगे और कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा।

जानकारी के मुताबिक एलएलबी की पहली ओपन मेरिट 105 विद्यार्थियों की जारी की गई थी, जिसके प्रवेश सोमवार और मंगलवार को हुए। दोनों दिन में 87 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। अब आरक्षित वर्ग के हिसाब से दूसरी मेरिट जारी की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई दिक्कत न हो।

मुख्य प्रवेश नियंत्रक ने बताया कि एमए, एमएससी और एमकॉम के सभी विद्यार्थी प्रवेश के लिए विषय से संबंधित विभाग से संपर्क करें और आवश्यक सभी दस्तावेज वहीं जमा करें। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से शुल्क जमा करें। किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सेमिनार कक्ष में संपर्क करें।

मेरिट में शामिल पर नहीं ले सकेंगे प्रवेश

बरेली कॉलेज में एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले दो विद्यार्थी मेरिट में नाम आने के बावजूद प्रवेश नहीं ले सकेंगे, क्योंकि इनमें एक डीएलएड और एक बीटी सी की संस्थागत पढ़ाई कर रहे हैं और इनके परिणाम आने में जनवरी तक का समय लग सकता है। प्रोफेसर आलोक खरे ने बताया कि एक साथ दो संस्थागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं हो सकता है। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!