बहेड़ी नवरात्रि के मौके पर नगर मे घर घर कन्या भोज कराया गया! माँ के नौ स्वरूप की पूजा की गई! हवन पूजन कराये गए एवं माँ की स्तुति की गई! यहाँ बता दे कि नगर के मंदिरो मे माँ की पूजा आराधना की गई एवं कई जगह हवन यज्ञ कराये गए! घर घर कन्या भोज कर माँ से मन्नतें मांगी गई! मंदिरो मे सुबह से ही भक्तो की भीड़ देखी गई, श्रधालु माँ की आराधना के साथ साथ जयकारे लगा रहे थे! वहीं पूजन विधि के साथ कन्या भोज कराया गया!

Author: newsvoxindia
Post Views: 4