भोजीपुरा। गांव रम्पुरा माफी निवासी हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एहसान खां को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
यह वारदात 24 मई की सुबह करीब 10 बजे हुई थी, जब बाबू खां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के तहेरे भाई मुशीर खां ने गांव के ही एहसान खां, फैजान और सहरोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी, एसएसआई तेजपाल सिंह व सिपाही हिमांशु कुमार और अंकित कुमार की टीम ने 25 मई की रात करीब पौने तीन बजे बिलवा ओवरब्रिज के पास से एहसान खां को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2006 में वह और बाबू खां एक ही मामले में जेल में थे। उस दौरान बाबू खां के उसकी पत्नी से अवैध संबंध बन गए थे, जिसकी जानकारी जेल से छूटने के बाद उसे हुई। तभी से वह बाबू खां से रंजिश रखने लगा।
हत्या वाले दिन आरोपी ने बाबू खां को गांव में देखा और मौका पाकर पीठ में चाकू से वार कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
