सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई आजाद व बाल गंगाधर तिलक जयंती

SHARE:

आँवला। नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में चंद्रशेखर आजाद तथा लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती को धूमधाम व् हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व् संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। इसके तत्पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा आजाद व् बाल गंगाधर के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं सभी छात्रों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया।

 

 

 

इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य पंकज सिंह ने दोनों महान विभूतियों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी कई घटनाओं का उल्लेख किया एवं उनका देश के प्रति समर्पित निष्ठापूर्वक भाव को व्यक्त किया तथा बताया कि आजाद ने किस प्रकार देश की आजादी के लिए एक आवाहन शुरू किया। इस अवसर पर सूचना प्रभारी सुधांशु गुप्ता ,आचार्य मुन्नालाल गंगवाल, राम नारायण शुक्ला ,अखिल गुप्ता ,शिवम, अंकित शर्मा ,धर्मेंद्र कुमार,आचार्या कमलेश मौर्य ,सविता सिंह ,अंजू सिंह, दिशा सिंह आदि की उपस्थिति रही।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!