बरेली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 2 अप्रैल को बरेली कोर्ट में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते है। राहुल गांधी के वकील ने लखनऊ से आकर एमपी -एमएलए कोर्ट में वकालतनामा दाखिल किया है। इस बात की पुष्टि सरकारी वकील अचिन द्विवेदी ने की है। अंचित द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के वकील कोर्ट पहुंचे थे जहां उनके वकील ने राहुल गांधी की तरफ से उनका साइन करा वकालतनामा पेश किया । जिसमें राहुल गांधी का साइन करा एक आधार कार्ड भी है।
Advertisement
उन्होंने यह भी बताया कि आज राहुल गांधी के वकील लखनऊ हाईकोर्ट से प्रियांशु अग्रवाल और यासीर अब्बासी आये थे। उन्होंने कोर्ट में राहुल गांधी का आधार कार्ड सबमिट किया हैं । वहीं कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए 2 अप्रैल की तारीख दी है। बता दें कि यह मामला लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने आर्थिक सर्वेक्षण कर प्रॉपर्टी बांटने संबंधी बयान से जुड़ा हुआ है। इस बात को लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासंघ मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने भावनाएं आहत होने की बात कहकर कोर्ट में शरण ली थी।
इसके बाद से यह मामला बरेली कोर्ट में चल रहा है। वादी पंकज पाठक ने बताया उन्होंने अपने अधिवक्ता अनिल द्विवेदी के माध्यम से राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जून 2024 में एमपी-एमएलए की कोर्ट बरेली में अर्जी दी थी ,जिसे कोर्ट ने 27 अगस्त को खारिज कर दिया था । इस आदेश को चुनौती देते हुए उन्होंने सेशन कोर्ट में रिवीजन दाखिल की , जिसे कोर्ट द्वारा स्वीकार कर लिया था।

Author: newsvoxindia
Post Views: 9