बरेली : अयूब खां चौराहे पर 25 जनवरी को सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इसको लेकर सरदार पटेल स्मारक समिति ने मंडलायुक्त को ज्ञापन देकर अपना एतराज जताया है। सरदार पटेल स्मारक समिति के सदस्यों ने कहा कि अयूब खां चौराहे पर उनके समाज के प्रयास से सरदार पटेल की प्रतिमा को लगवाया था , इस काम में उस समय के तत्कालीन प्रशासन ने भी सरदार पटेल की प्रतिमा को लगाने के लिए भरपूर मदद की थी । लेकिन मेयर उमेश गौतम द्वारा सरदार पटेल स्मारक समिति के सदस्यों को बिना सूचना दिए हुए पटेल जी की मूर्ति का अनावरण कर दिया। इस बात को लेकर उन्हें एतराज है। पूर्व मेयर कुंवर सुभाष पटेल ने कहा कि नगर निगम ने सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण के संबंध में सरदार पटेल स्मारक समिति को कोई सूचना नहीं दी थी बरना कार्यक्रम को और भव्य बनाया जा सकता था।
उन्होंने यह भी कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल सें केवल कुर्मी समाज की आस्था ही नहीं जुड़ी है बल्कि अन्य समाज की निष्ठा भी जुड़ी है। उन्होंने कहा 1983 के दौरान अयूब खां पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित की गईं थी। तब से लेकर अब तक प्रतिमा में फेरबदल हुए। 22 दिसंबर को भी मेयर ने मूर्ति बदली उस दौरान भी सूचना नहीं दी गई। इस दौरान सरदार पटेल स्मारक समिति ने अपनी मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन मंडलायुक्त को सौंपा। वही मण्डलायुक्त ने कि सरदार पटेल स्मारक समिति से कहा कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कुंवर सुभाष पटेल, केपी सेन गंगवार,राजेंद्र सिंह, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह,सुभाष वर्मा, राजेश अग्रवाल, रघुवीर सिंह गंगवार, सी.एल. गंगवार, हरीश यदुवंशी, विकास मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 18