राशन की दुकान के लिए हुई खुली बैठक में शिवांगी के नाम हुआ प्रस्ताव, 131 मत से हुई विजयी

SHARE:

बरेली। आंवला के ग्राम पंचायत टांडा में बुधवार को 1:00 बजे सरकारी राशन की दुकान का खुला प्रस्ताव खुली बैठक में हुआ। पूर्व में रामकिशोर के नाम कोटे की दुकान थी जिसकी मृत्यु हो जाने के बाद दुकान रिक्त चल रही थी। जिसमें बुधवार को प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तीन प्रत्याशी मैदान में थे। शिवांगी और रूबी तथा सुनीता तीनों प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। परंतु प्रत्याशी शिवांगी और रूबी के बीच समझौता हो गया और रूबी ने शिवांगी को अपना समर्थन दे दिया।

Advertisement

 

 

 

इसके बाद केवल दो प्रत्याशियों के बीच खुली बैठक हुई जिसमें सुनीता देवी को 529 और शिवांगी को 660 मत मिले। 131 मत से शिवांगी विजई रही और शिवांगी के नाम प्रस्ताव हो गया। इस दौरान एडीओ पंचायत, दो सचिव, एडीओ एसबी, ग्राम प्रधान मौजूद रहे और सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!