बरेली। आगामी भगवान वाल्मीकि प्रकट उत्सव के मद्देनज़र वाल्मीकि आश्रम प्रेमनगर में समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस वर्ष की शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष के रूप में युवा समाजसेवी व व्यवसायी अंशु आर्य को सर्वसम्मति से चुना गया।
बैठक की अध्यक्षता वाल्मीकि आश्रम के मुख्य सेवादार दिनेश कुमार सत्संगी और वरिष्ठ समाजसेवी गेंदनलाल जी ने की, जबकि संचालन वाल्मीकि सद्भावना मेला अध्यक्ष मनोज थपलियाल द्वारा किया गया।
गत वर्ष के शोभायात्रा अध्यक्ष विशाल विंदु ने अंशु आर्य के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने अपनी सहमति प्रदान की और मिठाई खिलाकर अंशु को बधाई दी। साथ ही योगेश कुमार बंटी को स्वागत अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में इस वर्ष की शोभायात्रा को पहले से अधिक भव्य और अनुशासित बनाने पर जोर दिया गया। रंजीत कोठारी, हरि सिंह वरदान, मनोज भारती, अनिल मास्टर सहित अन्य वक्ताओं ने सुझाव दिए और प्रशासन व पुलिस सहयोग की आवश्यकता जताई।
बैठक में प्रमुख रूप से शिशुपाल कठेरिया, पूर्व पार्षद सुनील वाल्मीकि, अरविंद आनंद, मुन्ना नागवंशी, राजकुमार आनंद, बंटी सिंह, विकास डिस्को, संजीव, महेंद्र वाल्मीकि, अखिल विराट, अंकित आर्य, जुगल किशोर, अतुल सतीश, राघव रत्नाकर, सूरज भारती, राजा भारती समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।
समाज के इस सामूहिक निर्णय से क्षेत्र में गौरव, उत्साह और सौहार्द का माहौल है।
