पीलाखार नदी में एक और युवक डूबा, मचा कोहराम, गोताखोर तलाश में जुटे

SHARE:

 बरेली के मीरगंज इलाके में एक और युवक नदी में डूब गया

जिससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने क्षेत्रीय गोताखोर बुलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी है। मगर घटना के चार घंटा बीतने के उपरांत भी युवक का कहीं पता नहीं चल सका है। तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंधौली निवासी दलित विरादरी के शंकर लाल का 40 वर्षीय पुत्र चंद्रसेन गांव के समीप से होकर गुजर रही पीलाखार नदी में शौच हेतु दोपहर बाद तकरीबन साढ़े तीन बजे गया था और नदी में खिसक गया। जिससे वह डूब गया और उसके बाद कहीं भी दिखाई नहीं दिया।

 

चश्मदीद ग्रामीणों ने मामले की सूचना युवक के परिवार को दी तो कोहराम मच गया। सूचना पर मीरगंज कोतवाली एसओ प्रयागराज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तहसील प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय लेखपाल अनिल कुमार एवं पुष्पेंद्र सिंह आदि लोग पहुंच गये। पुलिस ने गांव एवं आसपास क्षेत्र के गोताखोरों को बुलाकर पीलाखार नदी में युवक की तलाश शुरू कर दी है।

लेकिन शाम तक युवक को तलाशा नहीं जा सका। कोतवाली मीरगंज के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि स्थानीय गोताखोरों को लगाकर युवक की तलाश की जा रही है। और शाम तक उसका पता नहीं चल सका है।

 

 

 

09 दिन पहले भी युवक की पीलाखार नदी में डूबकर हो चुकी है मौत
बता दें कि विगत 09 अगस्त को रक्षाबंधन के पर्व के दिन भी गांव सिंधौली की गौंटिया निवासी एक 28 वर्षीय शादी शुदा युवक दुर्गा प्रसाद कश्यप नहाने के दौरान पीलाखार नदी में डूब गया था जिसका शव अगले दिन रविवार को एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बरामद किया था।

Anuj Saxena
Author: Anuj Saxena

Leave a Comment

error: Content is protected !!