पिता की डांट से नाराज किशोर ने फांसी लगाकर दी जान , सुबह पेड़ से लटकी मिली लाश 

SHARE:

राजकुमार 

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी के एक गांव में पिता के डांटने से किशोर इतना नाराज हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। किशोर ने गांव के  के बाहर  सरकारी स्कूल के पीछे पेड़ पर जाकर फांसी लगा ली।  जब गांव वालों ने पेड़ पर लटकी लाश  देखी तो गांव में सनसनी मच गई। ।सूचना पर पहुँचे परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए लाश को पेड़ से उतारकर अंतिम संस्कार कर दिया।इसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है।

 जानकारी के मुताबिक इलाके के एक गांव  मे सोमवार शाम को किसी बात को लेकर पिता ने अपने बेटे  को डांट डपटकर घर से यह कहकर निकाल दिया। भविष्य में घर लौटकर मुँह नही दिखाना। रात को बच्चा घर नही लौटा। बल्कि मंगलवार सुवह को उसकी लाश गांव  के बाहर  सरकारी स्कूल के पीछे खड़े पेड़ पर लटकी मिली।
सुबह  को खेतों पर घूमने गए ग्रामीणों ने उसकी लटकती लाश देखकर उसके परिजनों को सूचना की।जिस पर पहुंचे परिजनों ने लाश को पुलिस को दिए बगैर सूचना के लाश को दफना दिया। ग्रामीणों ने दबी आवाज में बताया किशोर बुरी संगत में पड़ गया था। सोमवार देर शाम  को नशे में घर आने पर पिता ने डांट दिया।जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया था।मंगलवार को  उसका शव  पेड़ से लटका देखकर कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई सूचना उनके पास नहीं है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!