बरेली ।शहर के बीचों-बीच स्थित इंद्रा मार्केट की सड़कें वर्षों से जर्जर हालत में हैं। हाल ही में नगर निगम द्वारा सिर्फ खानापूर्ति करते हुए महज चार गड्ढों पर पेचवर्क कर दिया गया, जबकि पूरी सड़क गड्ढों से भरी हुई है। इस आधी-अधूरी मरम्मत से दुकानदारों और आम राहगीरों में नाराज़गी फैल गई है।
सड़क की बदहाल स्थिति के कारण जहां एक ओर ग्राहक परेशान हैं, वहीं दुकानदारों को भी व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदार नईम कुरैशी ने बताया कि बारिश में जब कोई वाहन गुजरता है तो गड्ढों में भरा पानी कपड़ों पर उछल जाता है जिससे उनका सामान खराब हो जाता है। राम नामक दुकानदार ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते, जिससे बिक्री प्रभावित हो रही है।
शहर के इस व्यस्त मार्ग से न केवल स्थानीय लोग बल्कि देहात से आने वाले हजारों ग्राहक प्रतिदिन गुजरते हैं। यही रास्ता कुतुबखाना, बिहारीपुर, आजमनगर, दरगाह आला हज़रत, खानकाहे नियाज़िया और जिला अस्पताल को भी जोड़ता है। दुकानदारों के अनुसार कई बार दोपहिया वाहन गड्ढों में फिसलकर गिर जाते हैं और रिक्शे पलट जाते हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गई हैं।
राहगीर शाहरुख रज़ा ने बताया कि वह व्यापारी हैं और हर रोज इसी रास्ते से आते-जाते हैं। गड्ढों के कारण कई बार चोटिल हो चुके हैं। सुधीर सिंधी, सुदामा, नदीम खान, वसीम कुरैशी, नईम हुसैनी और रसीद सैयद समेत कई दुकानदारों ने सड़क की मरम्मत की मांग दोहराई है।
जनसेवा टीम के अध्यक्ष समाजसेवी पम्मी खां वारसी ने भी नगर निगम से इंद्रा मार्केट की सड़क को गड्ढा मुक्त कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगले महीने उर्स-ए-आला हज़रत का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से जायरीन बरेली आते हैं और खरीदारी के लिए इंद्रा मार्केट का रुख करते हैं। यदि समय रहते सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो जायरीन और आमजन दोनों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी।
स्थानीय व्यापारी और समाजसेवी मांग कर रहे हैं कि नगर निगम सिर्फ औपचारिकता न निभाए, बल्कि पूरी सड़क को दुरुस्त कर जनता को राहत दे।
