अमरनाथ यात्रा समय से पहले स्थगित, खराब मौसम बना वजह

SHARE:

बारिश से बिगड़े मार्गों की मरम्मत के चलते प्रशासन का निर्णय

श्रीनगर। भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को तय समय से एक सप्ताह पहले ही स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा और मार्गों की मरम्मत को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया। आमतौर पर यह यात्रा रक्षाबंधन के दिन समाप्त होती है, लेकिन इस बार इसे 3 अगस्त से ही रोक दिया गया है।

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने जानकारी दी कि हाल की मूसलधार बारिश ने बालटाल और पहलगाम दोनों रूटों को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती थी। उन्होंने कहा कि मार्ग पर लगातार मशीनरी और श्रमिकों की तैनाती के बावजूद इसे यात्रा योग्य नहीं बनाया जा सका, इसलिए यात्रा को बीच में रोकना पड़ा।

गौरतलब है कि इस वर्ष 3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 4.10 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं। जबकि बीते वर्ष यह संख्या 5.10 लाख से अधिक रही थी।

प्रशासन का कहना है कि मार्गों की मरम्मत के बाद ही आगे की योजना पर विचार किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!