मेले में लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बरेली । शीशगढ़ कस्बे में चल रहे रामलीला मेले में लगी मीना बाजार में आने जाने बाली लड़कियों पर फब्तियाँ कसने वाले मजनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर  थाने लाकर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की है।मेला प्रभारी भूरे लाल ने  बताया कि मंगलवार रात्रि को  वह हमराह सिपाहियों के साथ मेले में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी पर तैनात थे कि हम लोग मेले की मीना बाजार में पहुँचे तो देखा एक युवक मीना बाजार में आने जाने वाली  लड़कियों पर फब्तियाँ कसते हुए उनसे दोस्ती करने बात कहते हुए एक पर्ची पर लिखें फोन नम्बर को दिखा रहा था।
उसकी इस हरकत से लड़कियां शर्मिंदगी महसूस करते हुए मुँह ढक कर निकल रही थी।उसकी इस ओछी हरकत पर आरोपी को हमराह सिपाहियों की मदद से हिरासत में लेकर थाने लाया गया।थाने लाकर जामा तलाशी ली गईं।तलाशी में आरोपी की जेब से 3070रुपए बरामद हुए।नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम जुनैद पुत्र मुजीब निवासी जाफरपुर बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!