मेष, आज के दिन खर्चे पर नियंत्रण रखें स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है पद प्रतिष्ठा में कुछ कमी हो सकती है।
वृष, आज के दिन मानसिक बौद्धिक क्षमता कमजोर हो सकती है झगड़ा झंझट से दूर रहना ही हितकर होगा।
मिथुन, आज के दिन शारीरिक एवं मानसिक परेशानियों से बचने का प्रयास करें नकारात्मक विचारों से दूर रहे अपने ऊपर हावी न होने दे।
कर्क, आज के दिन परिवारी जनों का ध्यान रखें उनसे मनमुटाव होने की संभावना है यात्राओं से बचें कष्टकारी हो सकती है।
सिंह, आज के दिन घर में विवाह आदि मांगलिक कार्य करने के अवसर आएंगे कोई स्थिर लाभ होने की संभावना बनेगी।
कन्या, आज के दिन व्यापार कुछ हल्का हो जाएगा उसके शुभ फल में कमी आने लगेगी पद प्रतिष्ठा मान सम्मान में कमी का अनुभव होने लगेगा।
तुला, आज के दिन कार्य क्षमता में वृद्धि होगी तथा किसी नए पद अथवा अधिकार की प्राप्ति हो सकती है नौकरी में उन्नति हो सकती है व्यापार में लाभ।
वृश्चिक, आज के दिन गलत निर्णय लेने से काम बिगड़ सकता है सावधानी बनाकर रखें विरोधियों से सावधान रहें।
धनु, आज के दिन घर परिवार में मंगल कार्य हो सकते हैं भौतिक सुख सुविधाओं के साधन बन सकते हैं सामाजिक मान सम्मान बढ़ सकता है।
मकर, आज के दिन कोई स्थिर लाभ हो सकता है स्वजन सहयोगी सहायक सभी आपके अनुरूप कार्य कर सकते हैं।
कुंभ, आज के दिन किसी नए अधिकार अथवा पद प्राप्ति के अवसर आएंगे घर परिवार में मांगलिक कार्य के अवसर बनेंगे।
मीन, आज के दिन व्यापार में कुछ परेशानी आ सकती है मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने पर कुछ आर्थिक लाभ हो सकता है।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
पिंगल नाम संवत्सर
फाल्गुन मास
शुक्ल पक्ष:
9 मार्च 2025
दिन रविवार
दशमी तिथि
राहुकाल सायं 4:30 से 6:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजेतक
अमृत चौघड़िया 10:30 बजे से 12:00 तक
शुभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक
