अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला — बोले, बीजेपी के लोग भगवान से ऊपर हो गए, रुपया छोड़कर सोना और ज़मीनें जमा कर रहे हैं

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर घेरा। बरेली के निर्माणा होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग अब भगवान से भी ऊपर हो गए हैं। उन्होंने भगवान के नाम पर रखे इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया।

 

पूर्व सीएम अखिलेश यादव बरेली में प्रेस से बातचीत करते हुए

 

उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार बताए अब तक कितने बिजली घर लगाए गए हैं? मुख्यमंत्री कभी अपने भाषणों में इन मुद्दों का जिक्र क्यों नहीं करते? आज रुपया गिर चुका है, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। एक गरीब पिता अपनी बेटी की शादी में सोने का गहना तक नहीं दे पा रहा। भाजपा के लोगों ने रुपया छोड़ दिया है, अब वे सिर्फ सोना और जमीनें इकट्ठा कर रहे हैं। बीजेपी वाले खुद भूमाफिया बन गए हैं। इस सरकार में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है, अधिकारी सबसे ज्यादा भ्रष्ट हैं।

एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी में मौतें, फर्जी मुठभेड़ और भ्रष्ट अधिकारियों के मामले उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक हैं। विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि भारत का क्षेत्रफल घटा है, बाजार चीन के हवाले कर दिए गए हैं। सरकार पहले यह बताए कि कंट्रोल के राशन पर जीने वाले व्यक्ति की आमदनी क्या है।

दिल्ली में हुए विस्फोट पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारी मन से पीड़ितों से मिलने गए थे और साजिशकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। अब इससे ज्यादा और क्या सवाल पूछे जा सकते हैं।

पटना एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि केशव जी ने खुद मुझसे कहा कि वह जल्द मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। शायद यह बात सरकार तक पहुंच गई हो, तभी कुर्सी हिलते ही वे सांप्रदायिक हो जाते हैं।

बताते चलें कि अखिलेश यादव बरेली में पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने नवदंपति को शुभकामनाएं दीं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!