आंवला के ग्राम अखा निवासी सोमलता सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को 9:00 बजे सीओ आंवला को दिए शिकायती पत्र में बताया गांव में मेरा प्लाट है जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। विपक्षी और उनके सहयोगी समय-समय पर मेरे प्लाट पर जबरन सीसी रोड डालने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व एसडीएम द्वारा लेखपाल व पुलिस से आख्या मंगवाकर रोका जाता रहा है। दोनों पक्षों को मुचलका पाबंद करके मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया था।
परंतु पुनः विपक्षियों ने साथियों के साथ मिलकर जबरन रोड डलवाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो गए। एसडीएम से शिकायत की तो जांच करने का आश्वासन दिया, परंतु मौके पर लगातार कार्य चल रहा है। पीड़िता ने रोड डालने का कार्य रोके जाने और कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 22