बरेली। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को बरेली पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में ड्यूटी के दौरान मृत हुए बीएलओ सर्वेश गंगवार के परिजनों से मिलकर दुख जताया। परिवार से मुलाकात के बाद अजय राय ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।
https://www.facebook.com/share/v/19ZFXUfAuH/
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार बीएलओ पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल रही है, जिसके चलते कई कर्मचारी मानसिक तनाव, अवसाद और हार्ट अटैक जैसी स्थितियों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतक बीएलओ के परिवार के एक सदस्य ने उन्हें बताया कि बीएलओ पर अनैतिक तरीके से काम करवाने और विपक्षी वोट बैंक को प्रभावित करने का दबाव बनाया जा रहा है।
अजय राय ने दावा किया कि “बीएलओ की मौतों के लिए भाजपा सरकार और चुनाव आयोग दोनों जिम्मेदार हैं। बीएलओ लगातार दबाव में काम कर रहे हैं, कई लोग तनाव में आकर अपनी जान तक गंवा चुके हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी के सदन में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि चाहे कोई संगठन इन कर्मचारियों के साथ खड़ा हो या नहीं, कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ बीएलओ के परिवारों के साथ है।
उन्होंने मृतक बीएलओ के परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और एक परिजन को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी और बीएलओ परिवारों के लिए न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।



