बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एयरफोर्स परिसर में शुक्रवार सुबह एयरफोर्स में तैनात जवान शुभम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जबकि परिजनों को इस बारे में लगभग 7 बजे सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मृतक के भाई विपिन सहित परिवारजन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे।
मौके पर इज्जतनगर थाना पुलिस और फील्ड यूनिट मौजूद रही। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।शुभम के भाई विपिन ने बताया कि घटना से पहले सुबह लगभग 4 बजे शुभम के मोबाइल पर एक फोन आया था और करीब आधे घंटे तक बातचीत चली।
इसके बाद अचानक उसने खुद को गोली से उड़ा लिया। विपिन ने आरोप लगाया कि उनका भाई काफी समय से मानसिक दबाव में था और उसे किसी ने मजबूर किया है। घटना के बाद शुभम के घर में मातम पसरा हुआ है। परिजन सदमे में हैं और लगातार यही सवाल उठा रहे हैं कि आखिर शुभम को किसने और क्यों मजबूर किया।इज्जतनगर पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।




