बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल, कई उपद्रवी हिरासत में — पुलिस का हल्का लाठीचार्ज, स्थिति नियंत्रण में

SHARE:

 

यूपी के बरेली में जुमे की नमाज के बाद दो स्थानों पर बवाल की स्थिति बन गई। नौमहला मस्जिद और कुमार सिनेमा क्षेत्र में कुछ उपद्रवियों ने अचानक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया।

bareilly-jumme-namaz-violence-police-action

पुलिस ने मौके से कई उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे शहर में शांति और कानून व्यवस्था कायम है।दरअसल, आज आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में ज्ञापन देने की घोषणा की थी। बाद में उन्होंने प्रशासन को भरोसा दिलाया था कि कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा। अधिकांश स्थानों पर नमाज शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुई, लेकिन कुछ खुराफाती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया।

bareilly-jumme-namaz-violence-police-action

 

डीआईजी रेंज अजय साहनी ने बताया कि, “जुमे की नमाज को लेकर बीते दो दिनों से धर्मगुरुओं और समुदाय के लोगों से लगातार संवाद किया जा रहा था, जिसका परिणाम रहा कि करीब 90 प्रतिशत जगहों पर नमाज शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई। केवल कुछ स्थानों पर ही खुराफातियों ने पुलिस पर पथराव किया। फुटेज में उनकी पहचान कर ली गई है और कई को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

इस खबर को भी पढ़े

 

उन्होंने कहा कि पुलिस की सजगता से शहर की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल सतर्क है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबरें

https://share.google/YjySuB0jvfpByMg4O

https://newsvoxindia.com/before-the-announcement-of-tauqir-raza-bareilly-polices-flag-march-strict-on-the-demonstration-without-permission/

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!