बरेली। जुमे की नमाज के बाद हुए तनाव और पुलिस कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी
शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि मौलाना तौकीर रज़ा के आह्वान पर मुस्लिम नवयुवक शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने जा रहे थे, ऐसे में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाना निंदनीय है। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सुल्तानी ने कहा, “बरेली में उर्स-ए-रज़वी, गंगा महारानी शोभायात्रा और जुलूस-ए-मोहम्मदी जैसे बड़े आयोजनों के दौरान हमेशा शांति और सद्भाव बना रहा है। ऐसे में आज की घटना पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए।”
उन्होंने मुस्लिम नौजवानों से अपील की कि वे शांति और सब्र से काम लें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखें। साथ ही प्रशासन से भी आग्रह किया कि किसी दबाव में आकर तानाशाही रवैया न अपनाएं, बल्कि संविधान के दायरे में रहकर सद्भावपूर्ण कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म और आस्था के अनुरूप शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने और इबादत करने का अधिकार है। प्रशासन को चाहिए कि स्थिति को और बेहतर ढंग से संभाले और संवाद व समझदारी से कार्यवाही करे।




